थाना प्रभारी को व्यापारीयों का अल्टीमेटम: 3 दिन में लूट के आरोपी नहीं पकडे तो बाजार बंद कर आंदोलन करेंगे

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र की है। जहां बीते 14 अप्रैल को व्यापार मंडल दिनारा के अध्यक्ष पर कट्टे से फायर कर लूटने के प्रयास के आरोपीयों का अभी तक पता नहीं होने के चलते अब व्यापारी एकजुट हो गए है। इसके चलते कस्बे के व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों बुधवार को ने एसपी के नाम पर दिनारा थाना प्रभारी को आवेदन देकर तीन दिन में आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। व्यापारियों ने कहा कि ऐसा नहीं होने पर बाजार बंद कर आंदोलन करेंगे।

दिनारा निवासी गल्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज गेडा पर 14 अप्रैल को बाइक सवार दो बदमाशों ने थनरा चौकी के पास पिस्टल से फायर कर व्यापारी को लूटने का प्रयास किया था। व्यापारी की सजगता से उसके पास मौजूद 20 लाख रुपए लूटने से बच गए थे। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। जिसके चलते आक्रोशित व्यापार संघ ने एसपी के नाम पर दिनारा थाना प्रभारी रामराजा तिवारी को आवेदन देकर तीन दिन में आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।

गल्ला व्यापार संघ दिनारा के अध्यक्ष व व्यापारी मनोज गेड़ा दिनारा में स्थित अपने घर से बाइक से राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर ग्राम जरगंवा के पास दुकान जा रहा था। वह दुकान पर गेहूं, सरसों की खरीद के लिए 20 लाख रुपए नकद लिए हुए था। रास्ते में जरगंवा के पास हाईवे पर लूटने की मंशा से दो बदमाशों ने मनोज को रोकने का प्रयास किया। जब मनोज नहीं रुका तो एक बदमाश ने पिस्टल निकाल कर उस पर गोली चला दी। मनोज अपनी सूझबूझ के चलते बाल-बाल बच गया। वहां से भाग निकला। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी रामराजा तिवारी ने बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन भी व्यापारियों को दिया था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *