मनचले ने 16 साल की छात्रा को किया Propose : जब तैयार नहीं तो जबरन RAPE का प्रयास

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के खुटेला गांव से आ रही है। जहां एक 16 साल की छात्रा के साथ एक मनचले ने प्रपोज एक्सेप्ट नहीं करने पर रेप का प्रयास किया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

जानकारी के अनुसार पिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव की रहने वाली नाबालिग 16 वर्षीय बालिका ने आज एसपी को दिए आवेदन में बताया कि 14 अप्रैल को रात्रि के लगभग 12 से 1 बजे के बीच मैं गांव का ही युवक शिवम जाटव पुत्र नरेश उर्फ दशरथ जाटव निवासी ग्राम खुटेरा आया और बाहर से दरवाजा खटखटाया जिसके बाद बालिका ने सोचा कि परिवार का सदस्य आया है।

नाबालिग ने दरवाजा खोला तो आरोपी शिवम जाटव दरवाजे पर खड़ा हुआ था आरोपी शिवम अंदर आया और बालिका को प्रमोज करने लगा कहने लगा कि मैं तुमसे बहुत प्रेम करता हूं। जिसके बाद शादी करना चाहता हूं। नाबालिग को युवक कमरे के पीछे ले गया और जबरदस्ती करने लगा। पीडिता ने बताया कि शिवम मुझे कई सालो से परेशान कर रहा है। मै टयूशन जाती थी तो मेरा पीछा कर करता था कई बार समझाया लेकिन उसकी समझ मे नही रहा था। लगातार वह मुझे धमकी दे रहा है।

उसके बाद उसने कमरे के बाहर जमीन पर पटक कर बालिका के साथ रेप का प्रयास किया। नाबालिग का भाई पास बाले कमरे में सो रहा ​था। जब पीडिता की मां वापस रिश्तेदारी से लौट कर आई तो बालिका ने पूरी घटना मां को बताई, माँ और भाई के साथ पिछोर थाना पहुंची बालिका ने अपनी पीड़ा सुनाई लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते अब एसपी से बालिका ने न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *