भूसे के गोदाम में लगी आग,फायर बिग्रेड मौके पर,लाखों रूपए का भूसा जलकर राख

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई गांव से आ रही है। जहां आज एक भूसे के गौदाम में आग लग गई। जिसमें गोदाम में रखा हजारों क्विंटल भूसा राख में तब्दील हो गया। इस मामले की सूचना पर पूर्व नपाध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया। परंतु जब तक आग पर काबू पाते भूसा राख के ठेर में तब्दील हो गया।
जानकारी के अनुसार शहर के सर्किट हाउस रोड पर रहने बाले शेरा शिवहरे का गायत्री मंदिर सेसई के पास में भूसे का गौदाम है। जिसमें उन्होंने अब तक 30 हजार क्विंटल गेहूं, 20 हजार क्विंटल चना और 10 हजार क्विंटल सरसों के भूसे को खरीदकर स्टॉक किया हुआ था। आज दोपहर भूसे के स्टॉक में आग भड़क गई।
शेरा शिवहरे ने बताया कि भूसे के स्टॉक के पास बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। बिजली के ट्रांसफार्मर में एकाएक शॉर्ट सर्किट हुआ था। जिसकी चिंगारी जमीन पर गिरी थी जमीन पर गिरी चिंगारी के बजह से सूखे पौधों और झाड़ में आग भड़क गई और देखते ही देखते आग भूसे के स्टॉक तक पहुच गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी थी। तब तक पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन हवा के चलने से आग दुगनी रफ्तार से भड़क गई। अभी भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आगजनी की इस घटना से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।