अमरूद के फल काट रहा था,VIDEO बनाकर विरोध किया तो खुलेआम कुल्हाडी मार दी,VIDEO वायरल

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने गांव के ही लोगों पर उसके बेटे पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। इस घटना का एक वीडियों भी महिला ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा है। जिसमें आरोपी कुल्हाडी से पहले तो पेडों को काटता दिखाई दे रहा है। उसके बाद जब विरोध किया तो कुल्हाडी युवक में मारता दिख रहा है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए महिला रूस्मा ओझा पत्नि महेश ओझा निवासी मामौनीखुर्द थाना अमोला तहसील करैरा ने बताया है कि बीते दिनोें आरोपी दीपक ओझा उसके बाडे में खडे अमरूद के पेड काट रहा था। जिसके चलते उसके बेटे रंजीत ओझा पुत्र महेश ओझा ने इन पेडों को काटने का विरोध किया तो आरोपी दीपक ओझा,आरती ओझा,रचना ओझा,प्रभा ओझा ने उसपर कुल्हाडी से हमला बोल दिया।

इस हमले का एक वीडियों भी सामने आ रहा है। जिसमें आरोपी दीपक ओझा कुल्हाडी हाथ में लेकर पहले पेडों को काटते हुए दिखाई दे रहा है उसके बाद उसने रंजीत के सिर में कुल्हाडी मारी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज ​तो कर लिया है। परंतु पुलिस ने महज मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर इतिश्री कर ली है। पीडिता महिला का कहना है कि इस हमले में उसका बेटा गंभीर है और अभी भी जिंदगी और मौत से लड रहा है। परंतु पुलिस इन आरोपीयों को पकडने तक नहीं जा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *