बडी खबर: टोल प्लाजा पर कार को 100 मीटर तक घसीटते ले गया ट्रक,शिवपुरी के प्रवेश अग्रवाल की मौत,साथी गंभीर

शिवपुरी। खबर शिवपुरी ग्वालियर हाईवे के पनिहार टोल प्लाजा से आ रही है। जहां एक कार सबार को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। यह हादसा इतना खतरनाक था कि कार घसीटते हुए लगभग 100 मीटर तक चली गई। इस घटना का सीसीटीव्ही सामने सामने आया है।

बताया गया है कि शिवपुरी के विवेकानंद कॉलोनी के निवासी प्रवेश अग्रवाल उम्र 41 साल अपने साथी अवनीश उम्र 25 साल के साथ ग्वालियर से लौट रहे थे। तभी पनिहार टोल प्लाजा पर टोल बैरियल पर गाडी रोक दी। वहां फास्टैग से उसने अपना टोल कटाया और बैरियर उठते ही उसने अपनी गाडी को आगे बढाया। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक बैरिकेट को तोडते हुए गाडी को घसीटते हुए लगभग 100 मीटर तक ले गई। इस हादसे में कार में सबार ​प्रवेश अग्रवाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अवनीश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया गया है कि फास्टैग से उनका टोल कटा ही था और वे आगे निकलने वाले ही थे, इतने में पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक (MP07MS5454) ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भी ड्राइवर ने ट्रक को नहीं रोका, बल्कि वह स्पीड में ट्रक को आगे बढ़ाते हुए कार को अपने साथ घसीटता ले गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का कचूमर बन गया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवार दोनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्रवेश को मृत घोषित कर दिया।

बताया गया है कि 6 लेन के टोल प्लाजा की चार लेन में वाहन थे। ट्रक कार में पीछे से घुसा, लेकिन ड्राइवर ने फिर भी ब्रेक नहीं लगाए। वो कार को करीब 100 मीटर तक घसीटता ले गया। कार में बैठे प्रवेश और अवनीश को संभलने और बचने का मौका तक नहीं मिला। वहां खड़े लोग भी जब तक कुछ समझ पाते, तब तक काफी देर हो चुकी थी।

हादसे के बाद टोल गार्ड और स्टाफ के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। हाईवे पुलिस और थाने को भी इसकी जानकारी दी। पनिहार थाना प्रभारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि कार करीब 6 फीट लंबी थी। ट्रक की चपेट में आकर उसका पिछला हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया। सिर्फ अगली सीट और इंजन बचा है।

वीडियों यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *