तात्याटोपे की शहादत से प्रशासन का ऐसा मजाक,बलिदान दिवस को जयंती बताकर कार्यक्रम आयोजित,पढिए पूरा मामला

शिवपुरी। आज शिवपुरी के तात्याटोपे ग्राउंड में प्रशासन ने तात्याटोपे के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। परंतु यह कार्यक्रम प्रशासन की हीलाहबाली की भेंट चढ गया। यहां प्रशासन ने इस कार्यक्रम में ऐसा मजाक किया है जिसे सुनकर आप भी प्रशासन की इस गलती पर प्रशासन को कोसेंगे।
दरअसल आज वीर शहीद तात्याटोपे का बलिदान दिवस है। 18 अप्रैल को उन्हें शिवपुरी में फांसी दी गई थी। इनकी शहादत को लेकर शिवपुरी जिला प्रशासन ने आज यहां कार्यक्रम भी रखा गया। परंतु इस कार्यक्रम के कार्डो में प्रशासन की और से बताया गया है कि आज यानी 18 अप्रैल को बलिदान दिवस के स्थान पर जयंती के कार्ड प्रकाशित कराए गए है। यहां बता दे कि तात्याटोपे जी की जयंती 16 फरवरी को मनाई जाती है।
प्रशासन की इस तरह की गलती को देख लोग प्रशासन को जमकर कोस रहे है। लोग इस पत्र को शोसल मीडिया पर डालकर प्रशासन को आईना दिखा रहे है। अब इस मामले को लेकर सबाल खडा होता है कि प्रशासन को जयंती और बलिदान दिवस में अंतर नहीं पता। प्रशासन की इस अल्पज्ञता पर आम पब्लिक हैरान है। इसे लेकर कांग्रेस के प्रबक्ता अजीत भदौरिया ने कहा है कि प्रशासन को मंत्रीयों की आवभगत से फुर्सत मिले तब तो वह इस पर गौर कर सकेंगे और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान का ध्यान रखेंगे। परंतु खबर लिखे जाने तक इस मामले को लेकर प्रशासन की और से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।