पोहरी SDM होंगे शिवदयाल धाकड,मोतीलाल अहिरवार को कोलारस की कमान

पोहरी। बीते दिनों पोहरी एसडीएम राजन नाडिया के ट्रासंफर के बाद अब शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग की कमान कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने पोहरी एसडीएम का चार्ज डिप्टी कलेक्टर शिवदयाल धाकड को सौंपा है।
इसके साथ ही कोलारस एसडीएम बृजविहारी श्रीवास्तव के ट्रासंफर के बाद कोलारस की कमान डिप्टी कलेक्टर मोतीलाल अहिरवार को सौंपी गई है। उन्होंने बीते रोज कोलारस में ज्योनिंग भी ले ली है।
Advertisement