स्नेहा चौधरी बनी शिवपुरी की पहली महिला बॉक्सिंग चैम्पियन

शिवपुरी। फरीदाबाद हरियाणा में हुई ओपन नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शिवपुरी के TFS जिम में वीरा फाइट क्लब के खिलाडिय़ों ने जीते 3 मैडल जिसमे की स्नेहा चौधरी 65kg वर्ग में पहला स्थान , वैष्णवी शर्मा 76 kg वर्ग में दूसरा स्थान, सौरव सोनी जूनियर 40kg में तीसरा स्थान प्राप्त कर शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया।

इसके साथ ही स्नेहा बनी पहली महिला बॉक्सर जिसने हरियाणा में जाकर मुक्केबाजी जैसे खतरनाक खेल में हरियाणा और देहली की बोक्सारो को पटकनी दी। जिले के इतिहास में बॉक्सिंग में पहला गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला बॉक्सर बनी ।

यह 3 दिवसीय प्रतियोगीता 14,15,16 अप्रैल को यूथ एंड स्पोर्ट डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा फरीदावाद के बोरोकन बॉक्सिंग क्लब में कराई गई में देश भर के सभी राज्यों लगभग 800 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे सीआरपीएफ के जबान भी सामिल रहे ।

बॉक्सिंग कोच बलवीर रावत ने बताया कि बॉक्सिंग ओलंपिक खेलों में सामिल है और एक अच्छा सेल्फ डिफेंस भी है लड़कियों को इसे सीखना चाहिए ।

बॉक्सिंग जैसे खेलो को बढ़ावा देने के डॉक्टर एसपीएस रघुवंशी और हर्षवर्धन रघुवंशी ने सभी खिलाड़ियों का सम्मानित किया और इनाम भी दिया जिससे बच्चो को उत्साह मिले और वो इसी तरह शहर का नाम रोशन करते रहे ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *