बांसखेड़ी के पास सड़क किनारे मिली सिर कुचली लाश, पत्थरों से पटक पटक कर की गई हत्या, शिनाख्त में जुटी पुलिस

शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी रोड पर एक सिर कुचली लाश देखी गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त आस-पास के क्षेत्र में करने की काेशिश की, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम रूम भेज दिया है।

सिर पर पत्थर पटककर की गई हत्या

देहात थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि युवक की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी है। युवक की हत्या सिर पर पत्थर पटक की गई है। युवक का सिर बुरी तरह से पत्थर से कुचला गया है। जिससे ही युवक की पहचान ना हो सके। आयु 30 साल के लगभग थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *