पति​ पत्नि में विबाद: रात से ही गायब हो गई 3 माह की प्रेग्नेंट पत्नि,मायके पक्ष के लोगों ने पति सहित ससुरालजनों पर लगाए आरोप



शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास अपनी फरियाद लेकर आए एक परिवार ने अपनी बेटी गायब होने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। पीडित परिजनों का आरोप है कि उसकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोगों ने कही गायब कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे बैराड़ थाना क्षेत्र के खटका गांव के रहने वाले महिला के परिजनों ने बताया कि 3 साल पहले बेटी कृष्णा धाकड़ की शादी सतनवाड़ा के रहने वाले दामोदर धाकड़ से की थी लेकिन शादी के कुछ माह बीतने के बाद ही कृष्णा का पति और उसके ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे थे।

लापता कृष्णा की बहन रीना ने बताया कि 13 अप्रैल की रात 9:00 बजे कृष्णा के पति दामोदर का फोन आया था। दामोदर ने बताया था कि उसका और कृष्णा का झगड़ा हो गया है। उसने उसके साथ मारपीट कर दी है, और उसे आकर ले जाएं।

14 अप्रैल को जब हम लोग कृष्णा की ससुराल सतनवाड़ा पहुंचे तो दामोदर ने बताया कृष्णा रात को घर से कहीं चली गई और रकम भी अपने साथ ले गई। रीना धाकड़ ने बताया कि उसकी बहन 3 माह की गर्भवती भी है और उसका कोई भी सुराग नहीं लग पा रहा है। उन्हें शंका है कि उसके पति दामोदर ने उसे कहीं लापता कर दिया। इसी की शिकायत लेकर आज वह एसपी ऑफिस पहुंचे हैं। इधर सतनवाड़ा थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया का कहना है कि पति की शिकायत पर महिला की गुमशुदगी पहले से ही दर्ज है महिला अपने मोबाइल को ससुराल में ही छोड़ गई है महिला की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *