शिवपुरी में सेन समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 20 मई को बैठक आयोजित

शिवपुरी। सर्वसेवा सेन समाज संगठन द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज के पदाधिकारियों द्वारा एक राय होकर सामूहिक विवाह सम्मेलन को 20 मई को स्थान-गांधी पार्क मैदान पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया तथा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से सामूहिक विवाह सम्मेलन का अध्यक्ष सुरेश सेन खेड़ी वाले, उपाध्यक्ष कैलाश सेन मेहत, कोषाध्यक्ष केशव सेन टेशन वाले, सचिव पंकज सेन को मनोनीत किया।
इस बैठक में सर्वसेवा सेन समाज संगठन जिला अध्यक्ष रामकिशन सेन, प्रदेश सचिव नारायण सेन, सोनू सेन, महेश सेन राई वाले, दौलतराम सेन, डब्बू सेन, मदन सेन, सुरेश सेन, हरि सेन, राकेश सेन, राजकुमार सेन, सत्यप्रकाश सेन, दर्शन सेन, कल्लू सेन, सहित समस्त समाजबंधु उपस्थित थे।
Advertisement