सगी बहनों के सिर से उठ गया पिता का साया,सिद्धि विनायक समिति देवदूत बनक पहुंची,शादी का पूरा सामान भेंट कर दी शादी की बधाई

पोहरी। सिध्दि विनायक सेवा समिति द्वारा 9 बर्षो से लगातार सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन कराती है। जहा इस वर्ष भी समिति द्वारा 11 मार्च को 21 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कराया गया।जिसमें कारणवश एक जोड़ा उपस्थित नही हो पाया जिसकीं आबश्यक सामाग्री रखी हुई थी।
समिति के सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया कि आगामी शादी समारोह में किसी गरीब कन्या की शादी में उपहार स्वरूप समान भेंट किया जाएगा। जहा समिति के सदस्यों को जानकारी मिली कि छर्च क्षेत्र के चांदपुर गाँव में कुशवाह समाज की 2 बेटियों की शादी है और इन बेटियो के सिर से उनके पिता का 6 बर्ष हार्ट अटैक से साया उठ गया।
जहां समिति के सदस्यों ने शेष बची सामाग्री को चांदपुर गाव लेकर पहुँचे ओर बेटियो की माँ रामाबाई एवं चाचा मंगल सिह को भेंट की। जहा आगामी 22 अप्रैल को दोनो बेटियो की शादी होनी है जिसमे सभी सदस्य सम्मलित होंगे। बही समिति के सदस्यों द्वारा 11 हजार रुपये नगदी दिए। इस मौके महेश शर्मा,गिर्राज राठी,गिर्राज गुप्ता,ईश्वरलाल रावत,श्रवण कुमार कुशवाह,गिर्राज सिंघल,धर्मेंद्र सिह,जगदीश गुप्ता,किशन,राम गोयल,मोहनलाल कुशवाह,पप्पू सोनी मौजूद रहे।
समिति के सदस्य लेकर पहुँचे समान,परिजन व ग्रामवासी हुए भावुक
छर्च क्षेत्र के चांदपुर गाव में निर्धन परिवार के पास सिध्दि विनायक सेवा समिति रविवार को पहुँची जहा समिति के सदस्यों द्वारा परिवारजनों को अलमारी,पलंग,पंखा,51बर्तन,
कपड़े,सोने-चांदी के आभूषण,गेस-चूल्हा,सहित घर गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया।
जहा समान को देख परिवारजन एवं ग्रामीणजन भावुक हो उठे।