ओवान को नहीं भा रहा कूनो का जंगल,तीसरी बार भागा,फिर बैराड क्षेत्र में पहुंचा, दहशत में ग्रामीण

शिवपुरी। कूनों के जंगल में पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर 12 चीतों को नाबीमीया से लाकर छोडे गए चीतों में से एक चीता ओबान को कूनोें का जंगल राश नहीं आ रहा। यह चीता लगातार कूनों के जंगल को छोडकर शिवपुरी के बैराड थाना क्षेत्र के रियाहशी इलाकों में पहुंच रहा है।
बीते पांच दिन पहले इसी चीते को कूनो नेशनल पार्क की टीम ने नाबीमिया की टीम के साथ रेस्क्यू कर बैराड के डावरपुर से पकडा था अब यह चीता फिर से बैराड क्षेत्र के जौराई गांव में जा पहुंचा। जहां पर आज रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे कूनो नेशनल पार्क से भागकर ओवान चीता ग्राम जौराई में आ पहुंचा है जिसके चलते पूरे ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
यहां पर आपको बता दें कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम मौके पर मुस्तैदी से ओवान चीता की निगरानी में लगी हुई है वन विभाग के वन रक्षक आलोक प्रजापति ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे ग्राम जौराई से उन्हें सूचना प्राप्त हुई की एक चीता उनके खेतों में घूम रहा है।
जिसके बाद वन विभाग के द्वारा चीतों के गले पर लगे ट्रैकिंग कॉलर से चीते की लोकेशन ट्रेस कर जौराई गाँव पहुंची और चीते को सुरक्षित वापस ले जाने के प्रयासों में लगी हुई है वन विभाग की टीम ने मौजुद वन रक्षक आलोक प्रजापति वन परिक्षेत्र सहायक सुघर सिंह बाजौरिया वन रक्षक गब्बर सिंह बाजौरिया ट्रैकिंग गार्ड सुरेंद्र यादव और वाहन चालक हरिओम परिहार मौके पर मौजूद हैं और चीते को पकड़ने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।