अपनी ही नाबालिग बहन को लेकर भागा था आरोपी,शादी की और सुहागरात मनाकर RAPE किया,गुना से पकडा

शिवपुरी। बीते चार दिन पहले शहर के मनियर क्षेत्र से अपने ही भाई यानी बुआ की बेटे के साथ भागी एक 16 साल की नाबालिग को कोतवाली पुलिस ने गुना से दस्याब कर लिया है। उक्त किशोरी को उसकी बुआ का लडका यानी रिश्ते में लगने बाला भाई बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा कर ले गया था।
जानकारी के अनुसार एक 16 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उनकी एक नाबालिग किशोरी को उसी की बहन का बेटा जीतेन्द्र उर्फ जीतू रजक पुत्र सोनू रजक भगा कर ले गया है। इस मामले में किशोरी अपने साथ सभी कागज भी ले गई थी। जिसके चलते उसकी उम्र का कुछ क्लीयर नहीं होने के चलते पुलिस ने इस मामले में गुमसुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश की।
पुलिस ने जब किशोरी के स्कूल से कागजात निकलवाए तो सामने आया कि उक्त किशोरी महज 16 साल की है। जिसपर से पुलिस ने इस मामले अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। इस मामले में पुलिस ने जब किशोरी की लोकेशन ली तो सामने आया कि उक्त किशोरी को आरोपी गुना में ले गया है।
जिसपर से पुलिस ने एसआई भावना राठौर के साथ टीम को गुना भेजा। जहां से किशोरी को गुना से दस्त्याब कर आरोपी को हिरासत मे ले लिया है। जब किशोरी से पूछताछ की तो किशोरी ने बताया कि उक्त आरोपी उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया और शादी कर उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। इस मामले में अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं का इजाफा कर मेडीकल कराया। जहां पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
वीडियों खबर यहां देखें