नरेन्द्र विरथरे के घर पहुंचे प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, हुआ आत्मीय मिलन

शिवपुरी। जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया बीते रोज राज्यमंत्री दर्जा नरेन्द्र विरथरे के घर पहुंचे। इस दौरान महेन्द्र सिंह सिसौदिया का घर पहुंचने पर कौशल विकास रोजगार निर्माण बोर्ड में उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जा नरेन्द्र विरथरे ने गले लगाकर स्वागत किया।
इस दौरान नरेन्द्र विरथरे के समर्थकों ने भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने नरेन्द्र विरथरे के भतीजे सोनू विरथरे के बेटे को गोद में लेकर उसे माला पहनाई। जब बेटे से उन्होने पूछा कि वह क्या आईएएस बनना चाहता है तो मासूम बेटे ने आईएएस बनने से मना करते हुए नेता बनने की बात कही। जिससे उसने साथी समर्थक हस हस कर लौट पोट हो गए।
Advertisement