ग्वालियर से श्योपुर जा रही बालाजी बस में सामने से जा घुसा बाईक सबार,गंभीर हालात में ग्वालियर रैफर

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के पोहरी श्योपुर रोड से आ रही है। जहां दो बाईको में आमने सामने से भिडंत हो गई। इस हादसे में बाईक सबार बस में पहिए के नीचे आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बाला जी बस क्रमांक MP07MG8282 आज सुबह ग्वालियर से श्योपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान कुड़ी मोड़ पर शिवपुरी शहर का रहने वाला बाइक (MP33MC9718) सवार विवेक शर्मा पुत्र खाड़ेराम शर्मा उम्र 30 साल बस में सामने से जा टकराया। इस हादसे में बस का अगला पहिया विवेक के एक पैर से होकर गुजर गया और विवेक की बाइक बस के नीचे पूरी तरीके से समा गई। बस ओर बाइक की भिड़ंत के बाद गंभीर रूप से घायल विवेक को ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पोहरी थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।