बलारपुर जा रहे थे भक्त,फॉरेस्ट ने रोका,नाराज महंत ने पार्क के गेट में जड दिया ताला,शोसल पर बबाल,लोग बोले रणथम्बोर पर क्यों नहीं है रोक ?

शिवपुरी। शहर मेें महज 25 किमी दूर स्थिति बलारपुर माता के मंदिर पर आने जाने को लेकर फोरेस्ट विभाग लगातार अडंगा लगा रहा है। जिसके चलते लगातार यहां जाने बाले श्रृद्धालुओं को फारेस्ट विभाग परेशान कर रहा है। इसी के चलते कल माधव नेशनल पार्क शिवपुरी की पूर्वी रेंज स्थित बलारी माता मंदिर ट्रैक्टर-ट्रॉली से लोग आ रहे थे, जिसे पार्क स्टाफ ने बाहर ही रोक दिया। मंदिर के महंत ने नाराज होकर पार्क गेट पर बाहर से ताला जड़ दिया। टाइगर की सुरक्षा के मद्देनजर पार्क प्रबंधन किसी भी सूरत में लोगों को प्रवेश नहीं दे रहा है। ऐसे में महंत भी बार-बार विवाद कर रहे हैं। हालांकि पार्क प्रबंधन ने दिन के समय महंत के आने जाने पर पाबंदी नहीं लगाई है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से बलारी मंदिर आ रहे थे, लेकिन नेशनल पार्क स्टाफ ने किसी को अंदर नहीं आने दिया। पार्क द्वारा अंदर से ही गेट पर ताला लगाकर रखा गया है। मंदिर के महंत प्रयाग भारती आए और श्रद्धालुओं को प्रवेश से रोकने पर नाराज होते दिखे। पार्क स्टाफ ने गेट नहीं खोला तो महंत ने बाहर से ताला जड़ दिया। महंत कहते अफसरों को आड़े हाथों लेते नजर आए। बता दें कि पार्क प्रबंधन ने बलारी मंदिर पर आमजन की आवाजाही पर रोक लगा दी है। सिर्फ मंदिर के महंत व पुजारी के लिए सुबह से शाम तक आने-जाने की छूट दी है।
रेंजर को टाइगर ट्रेकिंग के लिए बाउंड्रीवॉल फांदकर जाना पड़ा
पार्क की पूर्वी रेंज में टाइगर लाकर ओपन रेंज में छोड़े गए हैं। महंत द्वारा पार्क गेट पर बाहर से ताला जड़ देने की वजह से रेंजर को बाउंड्रीवॉल फांदकर अंदर जाना पड़ा। टाइगर ट्रेकिंग के लिए अंदर से दूसरी गाड़ी की व्यवस्था की गई। पार्क अधिकारी मंदिर के महंत आदि के आने जाने पर पाबंदी नहीं लगा रहे हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य वाहनों से आने वालों पर रोक है, ताकि टाइगर की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो।
लोग बोले समाईमाधौपुर में सैकडों टाईगर,वहां भी रणथ्म्बोर गणेश मंदिर,पर उसपर रोक क्यों नहीं
जब मंदिर पर जाने को लेकर फोरेस्ट टीम की इस रोक पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। जिसके चलते लोग इस मामले को लेकर शोसल मीडिया पर आपत्ति दर्ज करा रहे है। इस दौरान मंदिर प्रबंधन के सदस्य विनयराज शर्मा को भी फोरेस्ट विभाग की और से नोटिस जारी किया है। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए शोसल पर लिखा है कि जब रणथम्बोर में जंगल के अंदर रणथम्बोर गणेश जी,मस्जिद और जैन मंदिर है। यहां लगातार श्रृद्धालु आते जाते है आज दिनांक तक वहां तो ऐसी कोई आपत्ति की खबरें सामने नहीं आई जहां श्रृद्धालुओं को रोका जाता हो। यहां फोरेस्ट विभाग लोगों की आस्था के साथ खिलबाड कर रहा है।