प्रीतम लोधी जिन्दाबाद के नारे नहीं लगाए तो उत्तराखंड से आए पंडा की चप्पलों से पिटाई, देखें वायरल VIDEO

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के बडोरा गांव से आ रही है। जहां बीते रोज उत्तराखण्ड से आए एक पंडा के साथ एक शराबी युवक ने महज इसलिए मारपीट कर दी क्योंकि उक्त पंडा किसी प्रीतम सिंह लोधी जिंदाबाद के नारे नहीं लगा रहा था। इस मामले का वीडियों शोसल मीडिया पर बायरल हो रहा है। इस वीडियों के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम वशिष्ठ उम्र 60 साल निवासी धनेटी उत्तराखंड 14 अप्रैल को करैरा के बडोरा गांव आए थे। पुरुषोत्तम का कहना है कि वह पंडा है और हर साल करैरा क्षेत्र में भ्रमण के लिए यजमानों के घर मिलने आते हैं। धर्म का प्रचार करने के साथ मेल मिलाप कर दान-दक्षिणा भी मिल जाती है। बडोरा गांव पहुंचे तो शराबी युवक ने मेरी कॉलर पकड़ ली और मारपीट करने लगा। सीताराम लोधी के घर के पास कॉलर पकड़कर ले गया और फिर चप्पल से पीटने लगा।

गांव वालों के सामने चप्पल मारते हुए युवक कहने लगा कि प्रीतम सिंह लोधी जिंदाबाद बोलो। प्रीतम लोधी जिंदाबाद के नारे लगाए, तब जाकर युवक ने मुझे छोड़ा। उत्तराखंड के पंडा की मारपीट करने वाले की पहचान मनोज पुत्र कल्याण लोधी के रूप में हुई है। मनोज लोधी खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताता है। वीडियो वायरल होने बाद पुलिस ने न सिर्फ मुकदमा दर्ज किया है, बल्कि मनोज लोधी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

इस वायरल हुए वीडियो में 25 साल का मनोज लोधी पुत्र कल्याण लोधी उत्तराखंड के 60 साल के पंडा पुरुषोत्तम वशिष्ट की खींचतान करता हुआ उसे पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। इस बीच मनोज लोधी अपने आप को भाजपा का भी बता रहा है। मनोज लोधी यह कहता हुआ वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हम भाजपा वाले हैं इसके बाद मनोज लोधी प्रीतम सिंह लोधी जिंदाबाद के नारे लगवाने की पंडा से जिद करने लगता है।

इस बीच जब पंडा ने जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए तो मनोज लोधी ने चप्पल से पंडा के गालों पर कई वार कर दिए, इसके बाद जब पंडा ने प्रीतम सिंह लोधी जिंदाबाद के नारे लगाए तब कहीं जाकर पंडा को छोड़ा गया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई करैरा थाना पुलिस ने वीडियो की पड़ताल कर गांव का पता लगाया। इसके बाद आरोपी मनोज लोधी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट सहित जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

इस घटना के बारे भाजपा नेता प्रीतम लोधी का कहना है कि जो लोग समाज को बांटने का प्रयास करें, वह किसी भी समाज का हो, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मैंने भी एक शिकायती पत्र आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर लिखा गया है। ऐसे लोगों को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वीडियों यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *