आरोप: जिस रस्सी से बेटा लटका मिला उस रस्सी का आधा हिस्सा प्रेमिका के घर में, पिता बोला हत्या हुई हैं

शिवपुरी। बीते रोज पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए एक वृद्ध ने पुलिस अधीक्षक से अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। पीडित पिता का आरोप है कि उसके बेटे का गांव की ही एक युवती के साथ अफेयर रहा था। इसी के चलते युवती के परिजन लगातार उसे धमका रहे थे और पूरी प्लानिंग के साथ उसके बेटे की हत्या कर लाश को पेड से टांग दिया है।
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया को दिए गए आवेदन में आंडर गांव के निवासी सालिगराम ने पुलिस अधीक्षक को बताया है कि उसके बेटे गजेन्द्र का प्रेम प्रसंग गांव ही एक युवती से चल रहा था। जिसके चलते लडकी के पिता और भाई को इस प्रेम प्रसंग का पता चला तो वह गजेन्द्र को धमकाने लगे और उन्होने गजेन्द्र की मारपीट की थी। उसके बाद गजेन्द्र युवती से नहीं मिला और दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। उसके बाद दोनों के बीच फिर बातचीत होने लगी थी। उसके बाद युवती के पजिरनों ने फिर से उसे धमकाया था। यह पूरी घटना गजेन्द्र ने अपने ताउ अजब सिंह और अपने बडे भाई मंगल सिंह को बताई थी।
उसके बाद गजेन्द्र अपने घर से संदिग्ध परिस्थित में गायब हो गया था। उसके बाद उसकी लाश पेड पर लटकी मिली। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया था। पीडित पिता का आरोप है कि उन्हें युवती के परिजनों पर शक था। जिसके चलते वह युवती के घर पर पहुंची तो वहां उन्हें कोई नहीं मिला। उन्हें युवती के घर उसी रस्सी का टुकडा मिला था। जिसके चलते उन्हे शक है कि इस मामले में उसके बेटे ने सुसाईड नहीं किया बल्कि उसकी हत्या की है।