दो दिन से खराब सडक पर खडा था डंपर,बाईक सबार खडे डंपर में जा घुसा,मौत

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीती रात एक खड़े डंपर में पीछे से बाइक जा घुसी इस हादसे में बाइक चालक का मौके पर ही मौत हो गई। सीहोर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार आड़र गांव का रहने वाला 39 साल का दलवीर जाटव पुत्र भजना जाटव नरुआ गांव के पास एक पेट्रोल पंप पर काम करता था। बीती रात 10 बजे दलवीर जाटव बाइक पर सवार होकर अपने गांव से पेट्रोलपंप के लिए निकला था।

इसी दौरान इन्दरगढ़ गांव के आदिवासी बस्ती के पास सड़क पर खड़े डंपर में पीछे से दलवीर जाटव की बाइक टकरा गई। इस हादसे में दलवीर जाटव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिहोर थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है जिस डंपर से टकरा कर युवक की मौत हुई है वह डंपर दो दिनों खराब होने के चलते सड़क पर खड़ा था। डंपर के पीछे न ही रेडियम लगी थी और न उसके आगे पीछे झाड़ी या पत्थर लगाए गए थे जिससे आगे-पीछे से आने वाले वाहन सतर्क हो सके। संभवत रात के अंधेरे में दलवीर जाटव को भी सड़क पर खड़ा डंपर दिखाई नहीं दिया होगा। इसके चलते यह हादसा घठित हो गया। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *