बडी खबर: स्मैक के लिए पोस्टमेन अपने साथियों के साथ दिन दहाडे कर रहा था चोरी, रंगे हाथों पकडा गया, जमकर पब्लिक ​कुटाई, देखें VIDEO

शिवपुरी। खबर ​​शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के गणेश कॉलोनी से आ रही है। जहां आज दिन दहाडे चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए घर में रखा सोयाबीन चुरा लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने तीन चोरों को रंगे हाथों पकड लिया और उनकी जमकर खेर खबर ली। उसके बाद इन चोरों को पकडकर कोतवाली लेकर आए। उक्त दो चोर परीक्षा के निवासी बताए जा रहे है। जबकि एक चोर लालमाठी का बताया जा रहा है। इसमें से एक चोर परीक्षा में शासकीय कर्मचारी पोस्टमेन बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार राजेन्द्र सोनी निवासी गणेश कॉलोनी की मां को रात में हार्ड अटैक आ गया था जिसके चलते वह रात्रि में ग्वालियर गए थे। वहां रात में जागने के चलते वह आकर सो गए। उसके घर के सामने ही उसका एक दूसरा मकान है। जिसमें उन्होंने अपनी फसल सोयाबीन की बोरी रखी हुई थी। तभी आज दोपहर में उक्त चोर दिन दहाडे यहां रखी सोयावीन की फसल चोरी कर ले जाने लगे।

जिसपर से पब्लिक ने इन चोरों को पकड लिया। उक्त चोरों की पब्लिक ने जमकर खेर खबर ली। बताया जा रहा है कि इन चोरों ने अपना नाम विशाल बाल्मीक निवासी लालमाठी, रोविन यादव निवासी परीक्षा है जो कि अपने आप को पोस्टमास्टर बता रहा है और एक अन्य युवक को पकडकर कोतवाली में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त चोरों ने लगभग 5 किब्टल सोयाबीन चोरी कर सेंट चाल्र्स स्कूल के पास किसी दुकानदार को बेचा है।

बताया जा रहा है कि उक्त तीनों युवक नशे के आदि है। पकडे जाने के मारपीट का असर न हो ​इसके चलते पब्लिक के सामने ही एक युवक ने इंजेक्शन लगा लिया। यह आरोपी इतने शातिर है कि इस बारदात को अंजाम देने के बाद पकडे जाने पर मीडिया से वीडियों नहीं बनाने की गुहार लगाते दिखे। पुलिस इन चोरों पर कार्यवाही कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *