बैराड़ में डीएपी खाद न मिलने से गुस्साए किसानों का आक्रोश , चक्काजाम, कालाबाजारी का आरोप

बैराड़। शिवपुरी जिले में इन दिनों किसान डीएपी खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं सोमवार को एक बार फिर बैराड़ में डीएपी खाद की किल्लत को लेकर किसानों के सब्र का बांध टूट गया सैकड़ों किसानों ने बैराड़ तहसील कार्यालय के सामने हंगामा कर सड़क पर जाम लगा दिया।
सड़क पर जाम लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा – बुझाकर जाम खुलवाया इस दौरान करीब आधा घंटे तक पोहरी मोहना मुख्यमार्ग पर जाम लगा रहा। इससे पहले भी किसानों ने पिछले मंगलवार को डीएपी खाद नहीं मिलने के कारण हंगामा कर जाम लगा दिया था।
किसानों ने जाम लगाते हुए बताया कि कल रविवार को खाद वितरण नहीं होना था लेकिन उसके बावजूद भी ब्लैक में प्रशासन द्वारा खाद को बेचा जा रहा है और किसान परेशान हो रहे हैं किसानों ने बताया कि गत रविवार की रात्रि को खाद की कालाबाजारी की गई इससे पहले भी किसानों को खाद नहीं मिला किसानों के लिए खाद आ जाता है लेकिन खाद की कालाबाजारी की जा रही है जिससे किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है जिसको लेकर किसानों ने आज तहसील बैराड़ के सामने पोहरी मोहना रोड पर हंगामा कर चक्का जाम लगा दिया।