50 वर्षीय अधेड कुएं में गिरा,बेटा बोला कुएं पर बैठकर पीते थे शराब,कई बार रोका पर नहीं सुनी

बैराड। जिले के बैराड थाना क्षेत्र के टौरिया गांव में एक 50 वर्षीय अधेड की लाश कुएं में तैरती मिली। इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और अधेड की लाश को बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार शिवचरण प्रजापति उम्र 50 साल निवासी टौरिया की लाश आज कुए में तैरती हुई मिली है। बताया गया है कि युवक शराब पीने का आदि था। मृतक शिवचरण प्रजापति के 28 वर्षीय बेटे राजू प्रजापति ने बताया कि उसके पिता शराब पीने की लत लग चुकी हैए कई बार उन्हें शराब पीने से मना किया परंतु वह नहीं मानते थे। बीते रात उन्होंने कुए पर बैठकर शराब पी और कुएं में गिर गए। रात 8 बजे रोशन प्रजापति ने उसे बताया कि उसके पिता शिवचरण घर के पास वाले कुएं में गिर गए हैं मौके पर जाकर देखा तो ग्रामीण सहित पुलिस उसके पिता को कुएं में से निकालने का प्रयास कर रहे थे कुएं से निकालने से पहले उसके पिता शिवचरण की मौत हो चुकी थी।
राजू प्रजापति ने बताया कि उसके पिता ज्यादातर कुए पर की बैठकर शराब पीते थे इससे पहले वह कई बार कुएं में गिरने से बाल.बाल बचे थे उन्हें कुए पर बैठकर शराब पीने से भी मना किया था परंतु वह नहीं मानी जिसके चलते बीते रात शराब पीने के बाद कुएं में गिरने से उनकी मौत हो गई।