पिता ने डांटा तो दादा दादी के पास गुना से पैदल बदरवास आ गया 9 साल का मासूम

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में पढ़ाई को लेकर पिता ने डांटा तो 9 साल का बेटा नाराज हो गया। गुना के नानाखेड़ी से पैदल ही बदरवास दादा-दादी के पास निकल आया। 30 किमी का पैदल सफर करते हुए ढाबे पर पहुंचा तो संचालक ने रोक कर पुलिस को सूचना दे दी। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची ओर पुलिस बच्चे को थाने ले आई और दादा-दादी को बुलवाकर सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार कान्हा उर्फ बलराज पुत्र सुनील केवट उम्र 9 साल निवासी नानाखेड़ी थाना कैंट को रविवार को बरखेड़ा के पास महेंद्र ढाबे पर 9 साल का बच्चा लावारिश हालत में जाता दिखाई दिया। ढाबा संचालक ने बच्चे को रोककर पूछताछ की और बदरवास थाना पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने तत्काल दादा दादी को बुलाया और बच्चे को उन्हें सुपुर्द कर दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *