म​हुआ के पेड से लटकी मिली गुलाब सिंह ​की लाश,शराब पीने का आदि था​

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव से आ रही है। जहां अपने घर से महुआ बीनने की कहकर निकले एक 44 साल के युवक की लाश महुआ के पेड से लटकी मिली है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौेके पर पहुंची और लाश को नीचे उतारा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार गुलाव सिंह पुत्र अर्जुन लोधी उम्र 44 साल निवासी राजपुर की लाश बीते रोज महुआ के पेड से लटकी मिली है। बताया गया है कि गुलाब सिंह शराब पीने का आदि था। वह शराब के लिए पैसे जुटाने महुआ बीनने जाता था। और कल भी महुआ बीनने की कहकर निकला था परंतु उसकी लाश पेड से लटकती मिली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *