IPL सट्टा: खुलेआम मैच पर सट्टा खिला रहा था गब्बर ,पुलिस ने 44 हजार रूपए के साथ दबौच लिया

करैरा। खबर​ जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करैरा कस्बे से आ रही है। जहां आज पुलिस ने दाल मील के पीछे आईपीएल सट्टा खिलाते हुए एक युवक को हिरासत में​ लिया है। उक्त युवक खुलेआम आईपीएल के नाम पर सट्टा खिला रहा था। जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार करैरा थाना प्रभारी सतीश चौहान को सूचना मिली कि कुछ बदमाश आईपीएल मैच पर सट्टा खिला रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम बनाई गई। टीम में एएसआई जितेंद्र जाट व आरक्षक सोनू पांडेय ने करैरा नगर के गुप्ता दाल मील के पीछे दबिश दी और एक सटोरिए गब्बर रजक को गिरफ्तार किया। सटोरिए से एंड्रॉयड मोबाइल, पेन, सट्टा पर्ची, सट्टा खिलाने की लिंक सहित 44 हजार 2 सौ रुपए नगद जब्त किए। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आईपीएल की ऑनलाइन लिंक से 10% और 5% कमीशन संबंधित को दिया जा रहा है। शेष आरोपियों की पड़ताल की जा रही है।

मुखबिर ने बताया कि ऑनलाइन लिंक भी संबंधित को दी जाती है और उसे ऑनलाइन लिंक के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से आईपीएल मैच का सट्टा संचालित किया जाता है। मामले में पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और बड़ी मात्रा में सट्टे का हिसाब-किताब और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी जब्त किए हैं। आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *