BREAKING NEWS : रिटायर्ड PHE के कर्मचारी की सब्बल मारकर हत्या ,मंदिर के पास मिली लाश

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के काजीखेडी गांव से आ रही है। जहां आज मंदिर पर पूजा करने बाले एक पुजारी की सब्बल मारकर हत्या कर दी है। उक्त वृद्ध पीएचई का रिटायर्ड कर्मचारी है जो रिटायर होने के बाद से पु​जारी बन गया था। और उसके बाद वह मंदिर पर अकेला रहता था।

जानकारी के अनुसार रामनारायण पुत्र हरीशंकर शर्मा उम्र 75 साल निवासी हवाई पट्टी के पास शिवपुरी हाल निवासी हनुमान मंदिर काजीखेडी पीएचई का रिटायर्ड कर्मचारी था। वह रिटायर्ड होने के बाद संत हो गया और हनुमान मंदिर पर ही रहकर पूजा करता था। आज मंदिर के पास में ही अधैड की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक को पेचकस बाबा के नाम से भी जाना जाता था बताया जा रहा है कि रामनारायण 5 दिन से अपने घर हवाई पट्टी शिवपुरी गया हुआ था कल ही दोपहर में वह अपनी गाड़ी ऑल्टो से वापस लोटा था। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताया गया है कि इस मंदिर की तीन बीघा जमींन करता था। साथ ही उसे रिटायर्ड होने के बाद पीएचई विभाग से पैंशन मिलती थी। बताया गया है कि आज रात में 7 बजे मंदिर के पास में ही इसकी वॉडी मिली थी। ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना गांव के सरपंच को दी। सरपंच ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर हत्या किसने और क्यों की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपीयों के हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। बताया गया है कि मृतक पेचकस बाबा के नाम से जाना जाता था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *