भूसा से भरे ट्रक में लगी आग लेवर व ड्राईवर ने कुद कर बचाई जान फायरब्रिगेट से किया आग पर काबू

शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पठा पतारसी गांव के पास बीती रात भूसे से भरे ट्रक में आग भड़क गई। बताया गया है की ट्रक में भूसा को भरने वाली लेबर भी सवार थी आग को भड़कता देख ट्रक डाइवर और लेबर ने कूद कर अपनी जान बचाई। इसके बाद तत्काल पोहरी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पोहरी थाना पुलिस सहित फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब-तक ट्रक सहित ट्रक में भरा भूसा पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था।

ट्रक ड्राइवर रामभरोसी ने बताया कि हरनिवासखेड़ा गांव से ट्रक में सरसों का भूसा भर कर शिवपुरी की ओर निकला हुआ था इसी दौरान पठा परासरी गांव के पास शॉर्ट सर्किट के चलते ट्रक में आग भड़क गई। जिससे ट्रक में भरा भूसा और ट्रक धूं-धूं कर जल कर राख हो गया।

ट्रक में लेबर भी सवार थे सभी ने कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रक में भड़की आग की सूचना तत्काल पोहरी थाना पुलिस को दे दी थी। पोहरी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *