तेज रफ्तार SWIFT DZIRE का टायर फटा,25 वर्षीय ​नीतू की मौत,पांच लोग गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के मुडखेडा टोल प्लाजा के पास से आ रही है। जहां बीती रात्रि एक तेज रफ्तार स्विप्ट कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। सुभाषपुरा थाना पुलिस ने महिला शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मनोज पुत्र माताप्रसाद धोबी उम्र 40 साल ने पुलिस को बताया कि वह भिंड जिले के थाना नयागांव के नयागांव के रहने बाले है। वह अपने साथी बीरेन्द्र,सत्यम,नीतू,बृजेन्द्र और सुमन के स्विप्ट डिजायर कार क्रमांक जीजे 01 डब्ल्यू एफ 2547 मेें सबार होकर ग्वालियर से अहमदाबाद गुजरात जा रहे ​थे। कार बृजेन्द्र चला रहा था। तभी मुडखेडा टोल प्लाजा के पास अचानक कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

बताया गया है कि उक्त सभी लोग अहमदाबाद में काम करते है। वह अपने घर से बापस अहमदाबाद जा रहे थे। तभी यह हादसा एनपी शर्मा के होटल के पास हुआ। ​इस हादसे में नीतू तू पत्नि सुखराम निवासी भबेडी जिला भिण्ड की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच साथी घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *