भैंसो से भरा ट्रक अनियत्रित होकर पल्टा दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार

बदरवास थाना क्षेत्र के फोरलेन हाइवे पर भैंसों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के बाद ट्रक सवार मौके से फरार हो गए। हादसे में 6 भैंसों की मौत हो गई। ट्रक में 36 भैसों को भरकर ले जाया जा रहा था। बदरवास थाना पुलिस ने पशुक्रूरता एकांत के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह बदरवास थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक फोरलेन हाईवे पर गोलानदास मंदिर के पास पलटा हुआ पड़ा है। सड़क के किनारे भैंसों के शव पड़े हुए हैं।
सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने पड़ताल की तो पता चाला कि ट्रक क्रमांक RJ11GB6159 में भैंसों को भरकर गुना की ओर से शिवपुरी की तरफ ले जाया जा रहा था। ट्रक में 36 भैंसों को भरकर ले जाया जा रहा था। इस हादसे में 6 भैंसों की मौत हुई है। मौके पर पुलिस को ट्रक ड्राइवर सहित स्टॉफ नहीं मिले।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर भैंसों को गोशाला पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया गया है कि ट्रक में भरी हुई भैंसें उम्रदराज थीं, सम्भवत: भैसों को बूचड़खाने के लिए ले जाया जा रहा था। यही वजह रही होगी की ट्रक सवार हादसे के बाद फरार हो गए।