फिजीकल थाना क्षेत्र से गायब 17 साल का नितिन 72 घंटे बाद राजस्थान के हनुमानगढ से बरामद,बोला खाटू श्याम गया था

शिवपुरी। शहर के फिजीेकल थाना क्षेत्र के कमलांगज घो​सीपुरा से 6 अप्रैल से गायब एक 17 साल के युवक को पुलिस की सक्रियता से महज 72 घंटे में राजस्थान के हनुमानगढ से दस्तयाब कर लिया है। उक्त युवक घर से बिना बताए गायब हो गया था। जिसके चलते परिजनों ने इस युवक के अपहरण का मामला फिजीकल थाने में दर्ज कराया था। जहां थाना प्रभारी अरविंद छारी की सक्रियता से इसे महज 72 घंटे में खोज निकाला।

जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल को नितिन पुत्र रॉकी शाक्य निवासी कमलागंज घोसीपुरा संदिग्ध परिस्थिति में घर से गायब हो गया था। बताया गया है कि युवक के माता पिता नहीं है जिसके चलते यह अपनी बुआ के यहां रहता था। युवक के गायब होने के चलते बुआ और फूफा ने इस मामले की शिकायत फिजीकल थाने मेें की। जहां पुलिस ने इस मामले में किशोर के नाबालिग होने के चलते अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

पुलिस युवक की तलाश में सायवर सेल की मदद ले रही थी तभी पुलिस को सायवर सेल की मदद से सूचना मिली कि उक्त युवक राजस्थान मे है। जिसपर से थाना प्रभारी अरविंद छारी ने एएसआई प्रबीण​ त्रिपाठी और प्रधान आरक्षक सत्यवीर सिंह को मौके पर भेजा। जहां से किशोर को पुलिस ने दस्त्याब कर लिया है। पुलिस को ​युवक ने बताया कि वह अपनी मर्जी से खाटू श्याम के दर्शन करने गया था। पुलिस युवक को अपने साथ शिवपुरी लेकर आई और परिजनो को सुपुर्द कर दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *