संदिग्ध परिस्थिति में सरस्वती की मौत: जांच के बाद ससुरालजनों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज

पोहरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में बीते 2 अप्रैल को एक नवविवाहिता की मौत के मामले में एसडीओपी की जांच के बाद अब मृतिका के ससुराजजनों के खिलाु पुलिस ने आत्महत्या उत्प्रेरण सहित दहेज एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। इस मामले की जांच एसडीओपी मनीष यादव ने की थी। जिसमें जांच के दौरान सामने आया कि उक्त महिला को ससुरालजन दहेज के लिए प्रताणित करते थे।
जानकारी के अनुसार बीते 2 अप्रैल को सरस्वती पत्नी लज्जे आदिवासी उम्र 25 साल निवासी ग्राम भोजपुर की 2 अप्रैल 2023 को ससुराल में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतिका के भाई संदीप पुत्र परमाल आदिवासी उम्र 20 साल निवासी ग्राम टीकला थाना मोहर जिला ग्वालियर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बहन की मौत की सूचना पर पहुंचे तो सरस्वती मृत पड़ी थी। पति लज्जे आदिवासी द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस ने पति लज्जे आदिवासी के खिलाफ धारा 306 व 498ए के तहत केस दर्ज कर लिया है।