पेपर में सिलेक्ट होने के बाद 56 अभ्यार्थियों को राश नहीं आया शिक्षक बनना,ज्योनिंग लेने नहीं पहुंचे

शिवपुरी। बैसे तो पूरे प्रदेश में बेरोजगारी का आलम पूरे चरम पर है। दिन प्रतिदिन बेरोजगारों की संख्या बढती जा रही है। परंतु इसी बीच खबर अगर आप सुनेंगे कि इस दौर में सिलैक्ट होने के बाद भी 56 शासकीय शिक्षकों ने ज्योइन करना मुनासिव नहीं समझा तो आप भी सोचन को मजबूर होेंगे। जी हां यह हाल रहे है शिवपुरी जिले के जहां सरकारी स्कूलों में हाल ही में प्रदेश स्तर से जारी उच्च माध्यमिक,माध्यमकि विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय में जिले को भले ही 954 शिक्षक मिले है। परंतु इनमें से 56 शिक्षकों ने ज्योइन करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
इन सभी शिक्षकों को नौ अप्रैल तक जिला स्तर पर फिजिकल कालेज में बनाए गए, सत्यापन केंद्र पर ज्वाइन करना था। यहां विकासखंडवार गठित कमेटियां इनके दस्तावेजों के सत्यापन के बाद सीधे स्कूल पर उपस्थिति के लिए कलीन चिट दे रही थी। रविवार को यह समय सीमा पूरी हो चुकी है, जिसमें इन 954 चयनित शिक्षकों में से 56 ज्वाइन करने नहीं पहुंचे। जारी आदेश के मुताबिक अब इनकी नियुक्ति स्वतः ही समाप्त हो जाएगी। हालांकि 898 ऐसे शिक्षक भी हैं जिन्होंने ज्वाइन कर स्कूलों में कार्य भी शुरू कर दिया है।
5 माध्यमिक विद्यालय तो 48 प्राथमिक विद्यालय में नहीं पहुंचे शिक्षक
शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा के प्रभारी संतोष कोष्ठा ने बताया कि जिले में 52 उच्च माध्यमिक शिक्षक नई नियुक्ति में पदस्थ हुए थे, जिनमें से 49 ने ज्वाइन कर लिया जबकि तीन उपस्थित नहीं हुए। इनमें बायोलाजी, हिन्दी व राजनीतिशास्त्र विषय के एक-एक शिक्षक हैं। वहीं माध्यमिक शिक्षक पद पर जिले में कुल 94 नियुक्तियां हुई थीं, जिनमें से 89 ने ज्वाइन कर लिया जबकि पांच उपस्थित नहीं हुए। इनमें अंग्रेजी तीन व संस्कृत के दो शिक्षक शामिल हैं। प्राथमिक शिक्षक के पद पर कुल 808 में 760 ने ज्वाइन किया, जो कि 48 ज्योइनिंग लेने नहीं पहुंचे।