PDS माफिया सचिन धाकड की दबंगई: आदिवासीयों के अंगूठे लगवा लिए,3 माह से नहीं दिया राशन

पोहरी। जिले के पोहरी में इन दिनों भ्रष्टाचार सिर चढकर बोल रहा है। यहां खुलेआम पीडीएम माफिया सक्रिय है और वह लगातार यहां शासन की योजनाओं को चूना लगा रहे है। ऐसा ही मामला पोहरी क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य की दुकान भदरौनी से सामने आया है। जहां सेगाडा और भदरौनी के आदिवासीयों के साथ पीडीएस दुकान के संचालक ने धोखाधडी की घटना को अंजाम दिया है।
भोले भाले आदिवासीयों ने बताया है कि उनकी उचित मूल्य की दुकान पर पीडीएस माफिया सचिन धाकड ने उन्हें 3 3 माह से राशन नहीं दिया है। वह घर घर जाकर अंगूठा तो लगवा लाया। परंतु उसने गरीब आदिवासीयों का राशन उन्हें नहीं दिया। जिसके चलते जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो पीडीएस माफिया ने उन्हें यह कहकर भगा दिया कि जहां जाना है चले जाओं वह राशन नहीं देगा। अब ग्रामीण इस मामले की शिकायत कलेक्टर से करने की कह रहा है।
Advertisement