सवारी बैठाने को लेकर रघुवंशी बस के स्टाफ ने भाजपा नेता मुकेश चौहान के मुनीम को जमकर पीटा

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के पोहरी बस स्टैड से आ रही हैं। जहां दो बस आॅपरेटरों में सवारी विठाने को लेकर जमकर मारपीट हो गई यह विवाद इतना बढ गया कि रघुवंशी बस के स्टाफ ने सिंह बस के स्टाफ को जमकर पीट दिया। इस मामले की शिकायत भाजपा के जिला मंत्री मुकेश चौहान ने अपने स्टाफ को सिटी कोतवाली ले जाकर कि जहां पुलिस ने रघुवंशी बस स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
सिटी कोतवाली में शिकायत करते हुए भाजपा नेता मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि मेरी बस गुना-ग्वालियर के बीच चलती है जबकि रघुवंशी बस सर्विस की बसें ईसागढ़ और रन्नौद रुट पर चलती हैं। कोलारस थाना क्षेत्र के देहरदा तिराहे से दोनों की बसें सवारी बैठाती है लेकिन रघुवंशी बस का स्टाफ उनकी बसों को देहरदा तिराहे से सवारियों को नहीं बैठाने देता है। इसी के चलते कई दिनों से विवाद की स्थिति निर्मित थी।
आज इसी विवाद को लेकर शिवपुरी बस स्टैंड शिवकुमार रघुवंशी, गोलू रघुवंशी और गौरव ने एक राय होकर मेरी मुनीम मोनू तोमर के साथ लाठियों से मारपीट कर दी। भाजपा जिला मंत्री मुकेश सिंह चौहान ने रघुवंशी बस संचालक पर बिना परमिट के बस संचालन के आरोप लगाए हैं।
घायल मुनीम मोनू तोमर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शिवकुमार रघुवंशी, गोलू रघुवंशी और गौरव के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।