जिला पंचायत सदस्य की अनोखी मांगः प्रायवेट स्कूल,प्रायवेट हाॅस्पीटल, प्रायवेट काॅलेज, हम प्रायवेट थाना खोलना चाहते है

जिला पंचायत सदस्य की अनोखी मांगः प्रायवेट स्कूल,प्रायवेट हाॅस्पीटल,प्रायवेट काॅलेज,हम प्रायवेट थाना खोलना चाहते है
शिवपुरी। आज जिला पंचायत शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 15 से जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी ने एक अनोखी मांग मध्यपद्रेश के मुख्यमंत्री से की है। उन्होंने मांग करते हुए बताया है कि प्रायवेट हाॅस्पीटल होते है। प्रायवेट काॅलेज होते तो फिर प्रायवेट थाना क्यों नहीं हो सकता। उन्हें प्रायवेट थाना खोलने की अनुमति दी जाए। जिससे वह जनता की समस्या अच्छे से सुन सके।
जिला पंचायत सदस्य की अनौखी मांग को हम सशब्द प्रकाशित कर रहे है, पढिए क्या रखी है मांग
प्रति
माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल
विषय. शिवपुरी जिला अंतर्गत प्राइवेट थाना खोलने की परमिशन दिए जाने बाबत
महोदय विषय अंतर्गत लेख है कि शिवपुरी जिले में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 की जनता जनार्दन की मांग है कि स्कूल प्राइवेट है अस्पताल प्राइवेट है बिजली प्राइवेट है तो सदस्य महोदय जी एक थाना आप ही अपने क्षेत्र में प्राइवेट खुलवा लीजिए जनता की मांग के अनुसार हम आपसे निवेदन करते हैं कि जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड क्रमांक 15 में एक प्राइवेट थाना खोले जाने की परमिशन देने की कृपा करें।
ताकि आम जनता की सुनवाई अच्छे से हो सके जब प्राइवेट स्कूलों में अच्छी पढ़ाई होती है और लोग अपने बच्चों को प्राइवेट में पढ़ाते हैं तो गवर्नमेंट को कोई आपत्ति नहीं होती है प्राइवेट विद्युत अच्छी मिलती है तो लोग को अच्छी बिजली मिलती है ऐसा मानना सरकार का है और प्राइवेट अस्पताल में अच्छा इलाज होता है तो प्राइवेट अस्पताल में भी खुली है और सभी लोग सरकारी अस्पताल में ना जाकर प्राइवेट में जाते है अपना इलाज कराने के लिए इसका मतलब यह हुआ कि सरकारी दफ्तरों में बैठे हुए अधिकारी सही से काम नहीं करते हैं सरकार का यही मानना हुआ लगता है तो जनता को भी लगने लगा है। कि सरकारी थानों में हमारी सुनवाई अच्छे से नहीं हो रही है और सरकारी पुलिस अच्छे से काम नहीं कर रही है तो जनता की मांग को प्राथमिकता देते हुए एक रुथाना प्राइवेट भी मुझे खोलने की परमिशन माननीय महोदय देने की कृपा करें।
धन्यवाद जी
भवदीय जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी किसान जराय
