प्रायवेट अल्ट्रा साउंड सेंटरों के संचालक व मेडीकल काॅलेज के डीन करेंगे जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी

शिवपुरी। बीते लंबे समय से जिला चिकित्सालय में रेडियोलाॅजिस्ट नहीं होने के चलते यहां अल्टासाउंड मशीन बंद है। जिसके चलते मरीज प्रायवेट में अल्ट्रासाउंड करा रहे है। जिसके चलते कलेक्टर रविन्द्र कुमार चैधरी के मागदर्शन में एडीएम विवेक रघुवंशी द्वारा ली गई पीसी एंड पीएनडीटी तो गरीब मरीजों को इसका काफी की सलाहकार समिती की बैठक में लाभ मिलेगा।

एडवोकेट संजीव बिलगैयां के सुझाव बैठक में एडीएम विवेक रघुवंशी पर यह निर्णय लिया गया कि जब तक ने प्रायवेट सेंटरों के संचालकों के जिला अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट की समक्ष प्रस्ताव रखा कि या तो प्राइवेट सुविधा उपलब्ध नहीं हो जाती, तब सेंटरों के संचालक उनके मरीजों तक जनहित में प्राइवेट अल्ट्रासाउंड की सोनोग्राफी स्वयं के सेंटरों पर सेंटर के संचालकों की मदद ली जाए कर दें या फिर वह जिला अस्पताल आकर अपना कुछ समय मरीजों की सोनोग्राफी करने के लिए दें। अंततः प्राइवेट सेंटरों के संचालकों ने इस बात पर सहमति जता दी कि वह खुद जिला अस्पताल आकर मरीजों की सोनोग्राफी करेंगे।

कौन कब करेगा जिला चिकित्सालय में ड्यूटी
सोमवार को डाॅ पूजा राजपूत,मंगलवार को डाॅ धर्मेन्द्र ठाकुर, बुधवार को डाॅ भगवत बंसल,गुरूवार डाॅ दिलीप जैन,शुक्रवार डाॅ कमल राठौर और डीन डाॅ केवी वर्मा, शनिवार सोमवार से मंगलवार मे जिस भी चिकित्सक का अवकाश होगा वह सेवाएं देगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *