मामा के घर जाने का कहकर निकला था बालक नही पहुंचा मामा के घर परिजनों ने करैरा थाना में बालक की गुमशुदगी दर्ज कराई


शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के चिन्नोद गांव का रहने वाला 16 साल बालक घर से अपने मामा की कहकर निकला लेकिन बालक मामा के घर नहीं पहुचा। परिजनों ने बालक की तलाश के बाद करैरा थाना में बालक की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

ग्राम चिन्नोद के रहने वाले भरत लाल पुत्र घनश्याम लोधी ने बताया कि 2 अप्रैल को मेरा 16 साल का बालक अंजीत लोधी अपने घर से चिरली गांव के रहने वाले मामा के यहां निकला हुआ था। लेकिन अभी मामा के घर नहीं पहुंचा। अंजीत के मामा ने बताया फोन पर अंजीत के घर न पहुंचने की सूचना दी थी।

इसके बाद बेटे को हर जगह तलाश किया लेकिन अंजीत का कोई सुराग नहीं लग सका। अन्य रिश्तेदारों के यहां भी अंजीत नहीं पहुंचा। इसके बाद आज बुधवार को अंजीत की गुमशुदगी की शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई है। करैरा थाना पुलिस ने अंजीत की गमुशुदगी दर्ज कर बालक की तलाश शुरू कर दी है

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *