पहली शादी की बात छुपाकर करा दी दूसरी शादी,अब पहली के साथ रह रहा है पति,मुझे और मेरे बच्चों को न्याय दिलाओ

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए अपने पति पर शादी की बात छुपाकर दूसरी शादी करने की बात कही है। महिला का आरोप है कि उसकी सास अब पहली पत्नि के साथ ही अपने बेटे को रखना चाहती है और उसे घर से भगा दिया।
जानकारी के अनुसार ममता शाक्य पुत्री भरोसी शाक्य निवासी कमला गंज ने एसपी को दिए आवेदन बताया कि उसकी शादी भरत शावंत पुत्र खेमाराम शाक्य के साथ हुई थी दोनों के संसर्ग से 2 बच्चे भी हुए एक पुत्री का नाम शिवानी उम्र 7 साल है
एक पुत्र का नाम शिवम शाक्य उम्र 8 साल है अब काफी समय से पति और सास गंगो बाई के द्वारा बच्चे एवं महिला को आए दिन परेशान किया जा रहा है
और घर से भगाने की धमकी दी जा रही है सास कहती है कि पहली पत्नी को ही रखेंगे इसको नहीं रखेंगे महिला ने बताया कि इंदौर में रहकर पति द्वारा मेरे से 5 लाख रुपए लिए गए और उसने मकान में लगा दिए अब बच्चों पर और मुझ पर मारपीट करता है एवं जान से मारने की धमकी भी देता है इसके कारण से खतरा पैदा हो गया है वहीं एसपी से महिला ने न्याय की गुहार लगाई है।