घर से बैंक पैसे निकालने की कहकर निकली फिर वापस नहीं लौटी। पति ने पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।

शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव की रहने वाली एक महिला घर से बैंक पैसे निकालने की कहकर निकली फिर वापस नहीं लौटी। पति ने पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत पोहरी थाना में दर्ज कराई है।

लक्ष्मीपुरा के रहने वाले करन आदिवासी ने बताया कि मेरे चार बच्चे हैं। 3 अप्रैल की बात है मेरी पत्नी बती आदिवासी सुबह का खाना बनाने के बाद पोहरी के कियोस्क बैंक से पैसे निकालने की कहकर निकली हुई थी। बती बच्चों को भी साथ नहीं ले गई थी। लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी।
इसके बाद पत्नी की रिश्तेदारी सहित हर जगह तलाश किया लेकिन पत्नी का कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद मैने पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत पोहरी थाने में दर्ज कराई है। पोहरी थाना पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Advertisement
