जमीनी विवाद के चलते अपनी मां की लाठियों से पिटाई कर दी बचाने आई बहिन पर भी भाई ने लाठियां बरसा दी

शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टीला में एक बेटे ने जमीनी विवाद के चलते अपनी मां की लाठियों से पिटाई कर दी बचाने आई बहिन पर भी भाई ने लाठियां बरसा दी। मां की शिकायत पर करैरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
टीला गांव की रहने वाली 50 साल की रामवती जाटव पत्नी ज्वाला जाटव ने बताया कि बीती शाम करीब सात बजे में अपने घर पर थी इसी दौरान मेरा छोटा बेटा बीरन जाटव आया और कहने लगा कि तुम सारी जमीन अपने बड़े बेटे रामकुमार जाटव के नाम करना चाहती हो, जब मैने बीरन को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना और मुझे गालियां देना शुरू कर दी।
जब गालियां देने से मना की किया तो बीरन और भड़क गया और पास पड़ी लाठी को उठाकर मारना शुरू दिया। इस बीच मेरी छोटी बेटी खुशबू आ गई जब खुशबू ने अपने भाई को रोकने का प्रयास किया तो बीरन ने अपनी बहन पर भी लाठियां बरसा दीं। मेरे पति और बड़े बेटे ने हमें बचाया। मां-बेटे द्वारा की गई पिटाई से मुझे व मेरी बेटी को गंभीर चोंटे आईं हैं।
बीरन की शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई है। करैरा थाना पुलिस ने मां-बेटी का मेडिकल कराने के बाद बीरन जाटव के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।