मूर्गि दाने से भरा ट्रक पल्‍टा दो सगे भाई गंभीर

शिवपुरी शहर के शिवपुरी-झांसी मार्ग पर माधव नेशनल पार्क के मुख्य द्वार के पास अंधे मोड़ पर एक आज सुबह एक मुर्गी दाने से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को गंभीर चोटें आईं हैं। ट्रक ड्राइवर और हेल्पर सगे भाई है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां ट्रक ड्राइवर की है हालत गंभीर बनी हुई है।

माधव नेशनल पार्क के मुख्य द्वार के पास अंधे मोड़ का शिकार हुए ट
ट्रक क्रमांक RJ20GC3132 के हेल्पर रणवीर सिंह यादव पुत्र तूफान सिंह ने बताया कि में और मेरा बड़ा भाई जयपाल सिंह यादव सगे भाई है। हम शिवपुरी जिले के ककरवाया के रहने वाले हैं। हम दोनों भाई व्याबरा से ट्रक में मुर्गी दाना भरकर बीते रोज निकले थे। देर शाम हम शिवपुरी ट्रक लेकर अपने गाँव ककरवाया पहुच गए थे। रात्रि में हम दोनों भाई अपने घर रुके थे। सुबह हम दोनों भाई ट्रक लेकर बिहार की ओर निकले थे इसी दौरान जब हम माधव नेशनल पार्क के मुख्य द्वार से होकर गुजर रहे थे इसी दौरान अंधे मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में हम दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बड़े भाई जयपाल सिंह यादव की डॉक्टरों ने हालात नाजुक बताई है। जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। देहात थाना पुलिस ने हादसे की पड़ताल शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *