नीलगर चौराहे से भागी 17 साल की किशोरी इंदौर के मॉल में काम करती मिली,बोली घर से परेशान थी

शिवपुरी। बीते 22 मार्च को शहर के देहात थाना क्षेत्र से गायब एक नाबालिक को पुलिस ने आज इंदौर से दस्तयाब कर लिया है। उक्त किशोरी अपने परिजनों से लडाई कर घर छोडकर भाग गई थी। इस मामले में पुलिस ने किशोरी को इंदौर के एक माॅल में काम करते हुए दस्तयाब कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 22 मार्च को नीलगर चैराहे क्षेत्र से एक 17 साल 6 माह की नाबालिग किशोरी घर से संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई थी। इस मामले की शिकायत परिजनों ने देहात थाने में की। जहां देहात थाना पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया है कि इस मामले को लेकर एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने तत्काल इस मासूम का पता लगाने के लिए निर्देशित किया। जिसपर से पुलिस ने सीसीटीव्ही खंगाले और पुलिस को सायबर सेल की मदद से सूचना मिली कि उक्त किशोरी इंदौर में किसी माॅल में काम कर रही है। जिसके चलते पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम को दस्तयाब कर पूछताछ की तो किशोरी ने बताया कि वह अपने परिजनों से परेशान थी। जिसके चलते वह घर छोडकर नौकरी करने चली गई थी। पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज करने के बाद किशोरी को परिजनों को सौंप दिया है।