बच्चों के साथ मां बीजासेन के दर्शन कर लौटी प्रीति,किचिन का गेट लगाया और फांसी पर झूल गई

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के जाटव मौहल्ले से आ रही है। जहां एक 32 वर्षीय महिला ने अपने ही घर की किचिन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके र पहुंची और लाश को नीचे उतारकर पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रीति पत्नि अनिल जाटव उम्र 32 साल निवासी जाटव मौहल्ला भौंती अपने बच्चे देव,तान्या और दादी रामप्यारी के साथ कदवाया बीजासेन माता मंदिर के दर्शन कर लौटकर आए थे। तभी उसकी पत्नि ने अपने आप को किचिन में बंद कर फांसी लगा ली। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नीचे उतारा। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर उसने यह कदम उठाया क्यो।
Advertisement