साहब! मुझ से तलाक लिए बिना पति ने खुशबू को रखैल बनाकर घर में रख लिया,मुझे घर से भगा दिया

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने अपने पति सहित ससुराल जनों पर गंभीर आरोप लगाए है। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए महिला सीमा लोधी पत्नि नीलेश लोधी निवासी ग्राम मुहारीखुर्द थाना खनियाधाना ने शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी शादी नीलेश से हुई थी। शादी के बाद उसके यहां एक 6 माह की बेटी भी हुई। बेटी के जन्म के बाद से ससुराल जान उसे प्रताणित करने लगे। जिसके चलते वह अपनी मासूम बेटी को अपने साथ लेकर अपने मायके जाकर रहने लगी।
तभी आरोपी पति नीलेश लोधी ने किसी खुश्बू नाम की एक महिला को मेरी बिना मर्जी के पत्नि बानकर घर में रख लिया है। पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए बताया है कि उसने न तो अभी तलाक दिया है उसके बावजूद भी उसके पति ने उसके घर में खुश्बू नाम की एक महिला को रखैल बनाकर रखे हुए है। पति के इस निर्णय के बाद अब उसकी 6 माह की बेटी और उसके सामने संकट खडा हो गया है। पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से पति और ससुरालीजनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।