बाईक टकराने से बचीः बस संचालक और SAF के आरक्षक आपस में भिडे, बस संचालक ने आरक्षक को इतना पीटा कि दो दांत दोड दिए

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के एमएम हाॅस्पीटल के पास से आ रही है। जहां एसएएफ के आरक्षक और बस संचालक में बाईक टकराने को लेकर विबाद हो गया। यह विबाद इतना बढ गया कि बस संचालक ने एसएएफ के जवान को इतना पीटा कि आरक्षक के दो दांत टूट गए। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना कोतवाली में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार एसएएफ की 18 वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक महेन्द्र रावत आज एमएम हाॅस्पीटल के पास जैन चाय वाले के पास से बाईक से जा रहा था। तभी वहां मुकेश तोमर तेज रफ्तार से गुजरा और वहां दोनों की बाईकें आपस में टकरा गई।
इसी बात को लेकर आरक्षक ने जब इसका विरोध किया तो मुकेश तोमर ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया। पीडित आरक्षक का कहना है कि उसने मुकेश को बताया कि मैं एसएएफ में आरक्षक हूं। बाइक को इतनी तेज नहीं चलाना चाहिए। यह सुनकर वह आगबबूला हो गया और मेरे साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट में मेरे 2 दांत भी टूट गए है। मारपीट की शिकायत मैंने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है।
दूसरी और बस संचालक मुकेश तोमर का कहना है कि आरक्षक ने गाली देते हुए विवाद को बढ़ा दिया था। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया का कहना कि आरक्षक की शिकायत पर मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।