मेडिकल कॉलेज में नौकरी लगवाने के नाम पर हड़प लिए 60 हजार, न नौकरी लगी और न पैसे वापस दे रहा

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर आई एक बुजुर्ग महिला ने एक युवक पर नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया से की। जहां एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए पीडिता ने बताया है कि मीना राठौर पत्नि हरीचरण राठौर निवासी कमलागंज पुल के पास शिवपुरी ने बताया है कि उसकी कमालगंज में मेडिकल की दुकान है। जहां बीते दिनों पहले आरोपी गुलशन प्रजापति निवासी मनपुरा उसके पास आया और उससे कहने लगा कि वह उसकी बेटी प्रीति चंदेल और बेटे इंदर चंदेल की मेडीकल कॉलेज शिवपुरी में नौकरी की बोलकर उससे 60 हजार रूपए मांगे। जिस पर से पीडिता ने उसे फोन पे के माध्यम से दो बार में 30 30 हजार रुपए डाले।
उसके बाद आरोपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी एक महीने के अंदर मेडिकल कॉलेज में चपरासी और एक की बाबू के पद पर नौकरी लग जाएगी। परंतु उसके बाद भी उनकी नौकरी नहीं लगी। जिसके चलते आरोपी को फोन लगाएं तो वह पहले तो गुमराह करता रहा और उसके बाद उसने मोबाइल बंद कर फरार हो गया। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।