दो माह पहले पत्नि ने आत्महत्या की,अब पति फांसी पर लटका मिला

करैरा। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के जुझाई गांव में एक 48 साल के युवक ने घर के बाहर एक पेड पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक शराब का आदि बताया जा रहा है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पवन पुत्र तेज सिंह शाक्य निवासी जुझाई ने अपने घर के बाहर आम के पेड से लटककर फांसी लगा ती। बताया गया है कि युवक शराब का आदि था। इस मामलें की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नीचे उतरवाकर पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया गया है कि पवन शाक्य बीते कुछ दिनों से डिपरेशन का शिकार था। उसके घर में हमेशा पारिवारिक क्लेश चलता रहता था। दो माह पहले मृतक की पत्नि ने कुएं में कूंदकर आत्महत्या की थी। बताया गया है कि मृतक के 4 बच्चे भी है। जिनमें से 2 की शादी हो गई थी।