कोलारस में चोरों के हौसले बुलंद,तीन दिन में दूसरी चोरी,स्वतंत्र शिवपुरी के संवाददाता के घर को निशाना बनाकर 15 लाख की चोरी

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के कोलारस कस्बे से आ रही है। जहां एक घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने 15 लाख के सामान को पार कर दिया। तीन दिन में दूसरी चोरी ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौेके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार कोलारस नगर के चौधरी मोहल्ले में स्वतंत्र शिवपुरी के संवाददाता हार्दिक गुप्ता की 70 वर्षीय दादी शारदा गुप्ता पति स्वण् कृष्ण बल्लभ गुप्ता अपनी देवरानी के साथ अपने पुश्तेनी मकान में रहती हैं। चूंकि शारदा के पुत्र राकेश गुप्ता खेरू ;पूर्व मंडी उपाध्यक्ष की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है। इसके अतिरिक्त दोनों देवरानी.जिठानी के परिजन अन्य स्थान पर रह रहे हैं।

सम्भवतः चोरों ने चोरी की वारदात से पहले रेकी की होगी कि घर मे दो बुजुर्ग महिलाए रहती हैं। शारदा गुप्ता ने बताया कि छः माह पहले भी चोरों ने उसके घर को निशाना बनाया था परन्तु वह जाग गईं थी जिसके चलते चोरी की कोशिश नाकामयाब हो गई थी।

चोरों ने बुजुर्ग देवरानी.जेठानी के घर को निशाना बनाते हुए घर में रखे 80 हजार रुपए नगद व सोने चांदी के आभूषण ले गए। पीड़िता ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की मेरे घर मे अंदर बख्से में रखे सोने चांदी के आभूषण जैसे सोने का 1 हार, दो जोड़ी सोने की चूड़ी, सोने के 2 पेंडल सहित, 5 ग्राम की सोने की मोहर 7 सोने की अंगूठी, 4 सोने के कान के, 2 करधौनी, चांदी की हाथ चुड़ी, 250 ग्राम चांदी, 500 ग्राम चांदी की ब्रेसलेट पंचम जहाज कुल कीमत लगभग 15 लाख रूपए चोरी कर लिए।

बुजुर्ग महिला शारदा ने बताया कि उन्हें सुबह चार बजे के आसपास दो चोर घर के दरवाजे से भागते हुए दिखे थे। मौके पर पहुंची कोलारस थाना पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है, कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि चोरों ने पहले घर में अकेली रह रही बुजुर्ग महिलाओं की रेकी की होगी जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया है पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। जल्द ही चोरों को पकड लिया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *