अन्न जल ढाबा पर खाने में निकला झींगुर,महिला संचालक से शिकायत की तो हंगामा,ट्वीट कर खाद्यविभाग ने भरा सेम्पल

शिवपुरी। जिले के झांसी- जयपुर फोरलेन हाइवे पर सुरवाया के पास स्थित अन्न जल ढावा पर बीते रोज एक युवक द्वारा मंगाए गए खाने में झींगुर निकला। खाना खाने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई। और जब उसने होटल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई तो एक महिला संचालक उससे झगड़ा करने के लिए सामने आ गई। युवक ने ट्वीट किया, व फूड आफीसर को मामले की शिकायत दर्ज कराई है। फूड इंस्पेक्टर के अनुसार उन्होंने होटल से खाने का सेम्पल ले लिया है।
जानकारी के अनुसार आदित्य नाम का युवक अपने मित्र के साथ कार से लखनऊ से पुणे जा रहा था। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे आदित्य और उसका मित्र खाना खाने के लिए अन्न-जल ढावा पर रूके। उन्होंने जो खाना आर्डर किया उसमें पनीर की प्लेट में झिंगुर निकल आया।
इस बात की शिकायत उन्होंने होटल पर मौजूद लोगों को दर्ज कराई तो एक महिला संचालक ने झगड़ा किया। आदित्य के अनुसार इसी दौरान उसे काफी उल्टियां भी होने लगीं। आदित्य ने बताया है कि कि महिला का कहना था कि यदि कुछ हो जाएगा तो आ जाना तव की तव से देखेंगे।
अंतत: आदित्य ने मामले की शिकायत फूड सेफ्टी आफीसर आशुतोष शर्मा को दर्ज कराई। आदित्य यादव का कहना है कि उसने जब रिव्यू देखा तो गूगल ने उसे बताया कि अन्न-जल ढावा पर दो माह पहले भी एक व्यक्ति के खाने में झिंगुर निकला था।
उक्त व्यक्ति ने भी मामले की शिकायत इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दर्ज करवाई थी। तत्समय भी होटल संचालक और ग्राहक के बीच झगड़ा होने की बात कही जा रही है। फूड इंस्पेक्टर आशुतोष शर्मा ने बताया कि युवक की शिकायत पर वहां से सैंपल लिए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट के वाद नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।